Watch !! PIB Fact Check Team Exposed Pakistan's Fake News
- In Reports
- 05:14 PM, May 10, 2025
- Myind Staff
The Government of India’s Press Information Bureau (PIB) fact-check team has strongly refuted several false claims circulating on Pakistani social media. A viral video alleging an attack on an Indian Army base in Amritsar was clarified to be footage of a forest fire from 2024, completely unrelated to the Indian Army. In a press conference held on Saturday, May 10, Foreign Secretary Vikram Mistry and Wing Commander Vyomika Singh dismissed reports about the destruction of India’s S-400 air defence system and critical infrastructure, such as cyber and power systems, as entirely baseless. They also rejected claims of damage to the Surat and Sirsa airfields. The Indian government released visual evidence to expose Pakistan’s ongoing misinformation campaign.
PIB टीम ने पाकिस्तान के झूठी खबरों को बेनकाब किया।
भारत सरकार की Press Information Bureau की फैक्ट-चेक-टीम ने पाकिस्तान से आ रही कई झूठी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तानी सोशल-मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अमृतसर में एक इंडियन-आर्मी-बेस पर हमला हुआ है। लेकिन Press-Information-Bureau की फैक्ट-चेक टीम ने बताया कि ये वीडियो 2024 की किसी जंगल में लगी आग का है और इसका भारतीय सेना से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं शनिवार 10 मई को कंडक्ट किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के विदेश सचिव विक्रम-मिस्त्री और विंग कमांडर व्योमिका-सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के नष्ट होने और इंडियन-क्रिटिकल-इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे साइबर-सिस्टम और पावर-सिस्टम को ध्वस्त करने की खबर पूरी तरीके से बेबुनियाद है जबकि सूरत और सिरसा एयरफील्ड को नुकसान पहुँचने के दावे भी पूरी तरह से झूठे हैं। भारत सरकार ने इससे संबंधित तस्वीरें भी जारी की जिससे यह साबित हो गया कि पाकिस्तान Misinformation-Campaign चला रहा है।
Comments