Watch !! Darr Film Controversy; Sunny Deol vs Shah Rukh Khan
- In Reports
- 09:50 AM, Apr 12, 2025
- Myind Staff
डर फिल्म पर सनी देओल और शाहरुख खान का विवाद।
डर फ़िल्म के सेट पर शाहरुख खान और सनी देओल के बीच हुए तीखी बहस को लेकर कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं जिसे सनी देओल ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया है। बता दें कि यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म डर जिसमें सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान शामिल थे जो वर्ष 1993 में रिलीज़ की गई थी। हालांकि इस फ़िल्म को लेकर सनी देओल उस वक़्त अवगत नहीं थे कि फ़िल्म में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए एक विलेन के किरदार को इतना Glorify करके दिखाया जाएगा। वहीं इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट नैरेशन के समय भी यश चोपड़ा, सनी देओल और शाहरुख खान के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। जिसके चलते शाहरुख खान और सनी देओल के बीच 16 सालों तक बातचीत बंद रही थी। बरहाल इस पूरे मामले पर सनी देओल ने हाल ही में कहा है कि सभी जानते हैं कि कौन सही था और कौन गलत। अब इसे वापस डिसकस करने का कोई मतलब नहीं बनता है। मुझे शाहरुख खान के साथ वापस कोई और फ़िल्म करने में कोई भी आपत्ति नहीं है।
Darr Film Controversy: Sunny Deol vs Shah Rukh Khan!
Some interesting revelations have come to light regarding a heated argument between Shah Rukh Khan and Sunny Deol on the sets of the film Darr. Sunny Deol recently shared details about this in an interview. Directed by Yash Chopra, Darr — starring Sunny Deol, Juhi Chawla, and Shah Rukh Khan — was released in 1993. However, Sunny Deol was reportedly unaware at the time that Shah Rukh Khan's villainous character would be portrayed in such a glorified manner. Even during the script narration, there were disagreements between Yash Chopra, Sunny Deol, and Shah Rukh Khan, which ultimately led to a 16-year-long silence between Sunny and Shah Rukh. Addressing the matter now, Sunny Deol stated, "Everyone knows who was right and who was wrong. There’s no point in discussing it again." He also added that he has no objection to working with Shah Rukh Khan in another film in the future.
Comments