Virat Kohli Retires from Test Cricket
- In Reports
- 07:46 PM, May 12, 2025
- Myind Staff
A big update has come from the world of cricket — Virat Kohli has announced his retirement from Test cricket. He said that while the decision wasn't easy, it feels like the right time now. Virat shared that he gave everything to the game, and in return, cricket gave him even more than he could have imagined. 123 Test matches, over 9,200 runs, and 30 brilliant centuries — Kohli's Test career has been memorable not just in numbers, but in spirit too. He led India to victories overseas, brought aggressive captaincy, and became an inspiration for the youth. Kohli said he will always look back on this journey with a smile. Yes, there's a small regret — that he couldn’t complete 10,000 runs in Tests. But without a doubt, his contribution will always be remembered in golden letters in the history of Indian cricket. The Virat era in Test cricket has come to an end! And what do you think about this video? Let us know in the comments below.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ा अपडेट आया है — विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन अब ये सही लगता है। विराट ने बताया कि उन्होंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया और बदले में क्रिकेट ने उन्हें उससे भी ज़्यादा दिया। 123 टेस्ट मैच, 9200 से ज़्यादा रन और 30 शानदार शतक — कोहली का टेस्ट करियर आंकड़ों में ही नहीं, जज़्बे में भी यादगार रहा। उन्होंने भारत को विदेशों में जीत दिलाई, आक्रामक कप्तानी दी और युवाओं के लिए मिसाल बने। कोहली ने कहा कि वो अपने इस सफर को हमेशा मुस्कान के साथ याद करेंगे। हाँ, उन्हें एक छोटी सी कसक जरूर रहेगी — टेस्ट में 10,000 रन पूरे नहीं कर सके। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने जो योगदान दिया है, वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत हो गया है! वैसे इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
।
Comments