India helped Turkey, but it betrayed us
- In Reports
- 11:04 PM, May 13, 2025
- Myind Staff
In 2023, when an earthquake hit Turkey, India immediately launched "Operation Dost" and sent NDRF teams, rescue dogs, medical staff, field hospitals, medicines, and relief materials. The Indian Air Force quickly delivered help using C-17 aircraft. The Turkish ambassador called India a "friend in need," but later, Turkey supplied drones to Pakistan, and a Turkish warship was also spotted at Karachi port during India-Pakistan tensions. This shows that the countries we help from the heart often end up standing against us. This raises the question—should India change its priorities for aid and first focus on Indic countries that truly stand with us? Because well-thought-out aid builds real friendships, and instead of getting betrayed repeatedly, it's time for strategic thinking. What’s your opinion on this video? You can share it in the comment box.
2023 में जब तुर्की में भूकंप आया, तो भारत ने तुरंत 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया और NDRF की टीमें, रेस्क्यू डॉग्स, मेडिकल स्टाफ, फील्ड हॉस्पिटल, दवाइयाँ और राहत सामग्री भेजी। भारतीय वायुसेना ने C-17 विमानों से तेजी से मदद पहुंचाई। तुर्की के राजदूत ने भारत को "मुसीबत में दोस्त" कहा, लेकिन इसके बाद तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई किए और भारत-पाक तनाव के दौरान एक तुर्की युद्धपोत कराची बंदरगाह पर भी देखा गया। यानी जिन देशों की हम दिल से मदद करते हैं, वही अक्सर हमारे खिलाफ खड़े हो जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है—क्या भारत को अपनी मदद की प्राथमिकता बदलनी चाहिए और पहले उन Indic देशों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो वाकई हमारे साथ खड़े होते हैं? क्योंकि समझदारी से की गई सहायता ही असली मित्रता दिलाती है और बार-बार धोखा खाने की जगह, अब ज़रूरत है रणनीतिक सोच की। वैसे इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
Comments