High alert in Delhi, Punjab & Haryana Amid Rising India-Pakistan Tensions!
- In Reports
- 11:06 AM, May 10, 2025
- Myind Staff
In view of the rising tensions between India and Pakistan, the Delhi government has cancelled all employees' leaves to ensure preparedness for any emergency. All schools, colleges, and universities in Punjab have been closed for three days, and a similar decision has been taken in Panchkula, Haryana. In the national capital, all district magistrates have held meetings with their teams to review health and disaster management readiness in case of any emergency. It is worth noting that on the evening of Thursday, May 8, tensions between India and Pakistan escalated significantly after reports of suspected Pakistani drones in parts of Jammu, Punjab, and Rajasthan. The Indian Army successfully intercepted them in time. Following this, blackouts were enforced in several cities, air raid sirens were sounded, and the ongoing IPL match in Dharamshala, Himachal Pradesh, was suspended midway. Meanwhile, the Services Department of the Delhi government issued an order stating that no employee will be granted leave until further notice.
दिल्ली सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हालात और इमरजेंसी तैयारियों के चलते अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है, और हरियाणा के पंचकूला में भी यही फैसला लिया गया है। राजधानी दिल्ली में सभी जिलाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मीटिंग की है ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में हेल्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों की समीक्षा की जा सके। बता दें कि गुरुवार 8 मई की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव काफी ज़्यादा बढ़ गया, जब जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन आने की खबर मिली। इंडियन आर्मी ने समय रहते उसे नाकाम कर दिया। इसके बाद कई शहरों में लाइट बंद कर दी गई, सायरन बजने लगे और हिमाचल के धर्मशाला में चल रहा IPL मैच बीच में ही रोकना पड़ा। बरहाल दिल्ली सरकार के सर्विसेज़ डिपार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी हुआ कि दिल्ली सरकार के किसी भी कर्मचारी को अगली सूचना तक छुट्टी नहीं दी जाएगी।
Comments