Heavy Losses for India’s Billionaires in Stock Market!
- In Reports
- 06:17 PM, Apr 08, 2025
- Myind Staff
On Monday, April 7th, the stock market crashed, causing India’s four richest individuals to lose over ten billion dollars collectively. Yes, the four individuals on this list are Mukesh Ambani, Gautam Adani, Savitri Jindal & Family, and Shiv Nadar. Mukesh Ambani, India’s richest person, suffered a loss of approximately $3.6 billion in this market crash, bringing his total net worth down to $87.7 billion. Gautam Adani, the second richest, lost $3 billion, reducing his total wealth to $57.3 billion. Savitri Jindal & Family, at the third spot, faced a loss of $2.2 billion, which brought their net worth down to $33.9 billion. Meanwhile, Shiv Nadar, in the fourth position, saw a decline of $1.5 billion, bringing his total wealth to $30.9 billion.
सोमवार सात अप्रैल को स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया था जिसकी वजह से भारत के चार सबसे अमीर लोगों ने दस बिलियन डॉलर से भी ऊपर गवाया है। जी हां इन चार लोगों की सूची में आते हैं मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल एंड फैमिली और शिव नादर। मुकेश अम्बानी जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं उन्होंने इस स्टॉक मार्केट क्रैश में करीब तीन दशमलब छे बिलियन डॉलर का नुकसान झेला है। जिससे उनका कुल नेट वर्थ घटकर सतासी दशमलब सात बिलियन डॉलर पर आ गया है। जबकि दूसरे नंबर पर आने वाले गौतम अडानी का तीन बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है जिससे उनकी कुल संपत्ति घटकर सन्तावन दशमलब तीन बिलियन डॉलर पर आ चुकी है। वहीं तीसरे नंबर पर आने वाली सावित्री जिंदल एंड फैमिली को कुल दो दशमलब दो बिलियन डॉलर के लॉस से उनका नेट वर्थ तेंतीस दशमलब नौ बिलियन डॉलर हो गया है। जबकि चौथे नंबर पर मौजूद शिव नादर को एक दशमलब पांच बिलियन डॉलर के नुकसान से उनकी कुल सम्पति घटकर तीस दशमलब नौ बिलियन डॉलर पर आ गयी है।
Comments