Has Kartik Aaryan Increased His Fee?
- In Reports
- 06:09 PM, Apr 08, 2025
- Myind Staff
When actor Kartik Aaryan was asked in an interview whether he is now charging ₹50 crores per film, he responded candidly, saying, "Am I the only actor in this industry who is being paid this amount per film? Why doesn’t anyone write about others? Everyone keeps writing only about me." When asked whether his PR team is aware of such stories, Kartik replied, "I don't have a spokesperson, nor do I have any family in this industry to spread positivity about me or influence news articles in my favour." Regarding the ₹50 crore-per-film claim, he added, "Such news is coming from somewhere else. There's no need for it. I don’t have to prove anything to anyone." He also mentioned, “There are always some people who feel irritated when someone becomes successful on their own terms.”
अभिनेता कार्तिक आर्यन को जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो अब प्रत्येक फ़िल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस सवाल पर कार्तिक ने बड़े बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि क्या वो इस इंडस्ट्री में एकलौते एक्टर हैं जिन्हें प्रत्येक फ़िल्म के लिए ये रकम दी जा रही है। कोई किसी और के बारे में क्यों नहीं लिखता। सभी लोग मेरे बारे में ही लिखते हैं। वहीं इस दरम्यान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनकी पीआर टीम को इस तरह की स्टोरीज़ के बारे में खबर नहीं है। तो इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनके पास कोई स्पोक्सपर्सन नहीं है और न ही इस इंडस्ट्री में उनकी कोई फैमिली है जो किसी न्यूज़ आर्टिकल या इस इंडस्ट्री में उनके बारे में अलग अलग तरह की पॉजिटिविटी को फैलाए। 50 करोड़ रुपए प्रति फ़िल्म चार्ज करने को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की न्यूज़ कहीं और से आ रही है। इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। मुझे किसी को कुछ प्रूव नहीं करना है। वैसे कुछ लोग होते हैं जिन्हें चिढ़ होती है कि कैसे आप खुद के दम सफल हो जाते हैं।
Comments