Hanuman Jayanti celebration on Hyderabad streets
- In Reports
- 04:56 PM, Apr 14, 2025
- Myind Staff
Welcome to the Myind365 channel. Right now, I’m on the streets of Hyderabad, where Hanuman Jayanti is celebrated with great devotion and enthusiasm. This auspicious day marks the birth of Bhagwan Hanuman, and devotees have gathered here after offering prayers at temples early in the morning. Grand processions are being carried out across the city. As you can see, there's a vibrant energy among the people—some are reciting the Hanuman Chalisa, while others are dancing to devotional songs. In terms of security, strict arrangements have been made throughout the city to ensure the festival is celebrated peacefully. May Bhagwan Hanuman’s blessings be upon you all.
नमस्कार Myind365 चैनल पर आपका स्वागत है और इस वक़्त मैं मौजूद हूँ हैदराबाद की सड़कों पर जहां आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है हनुमान जयंती। आज का दिन भगवान हनुमान जी के जन्म का पावन पर्व है। भक्तगण सुबह सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना करके यहां आए हुए हैं और पूरे शहर में जगह जगह शोभायात्राएं निकाली जा रही है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि लोगों में यहां जबरदस्त उत्साह है। कोई हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है तो कोई भक्ति गीतों पर झूम रहा है। जहां तक सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं ताकि ये पर्व शांति से मनाया जा सके। हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। ऐसे ही अप्डेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Comments