CM Rekha Gupta takes a big step on Delhi school fees
- In Reports
- 07:20 PM, Apr 17, 2025
- Myind Staff
Delhi Chief Minister Rekha Gupta has made it clear that arbitrary hikes in school fees will no longer be tolerated in the capital. She also stated that the Delhi government is adopting a zero-tolerance policy against any kind of harassment of parents and students by schools. This statement came after a group of parents raised a complaint during a public interaction, informing the Chief Minister that their children were expelled from Queen Mary School in Model Town for opposing the hike in school fees. In response, the Chief Minister shared a video of the interaction on Twitter, where she is seen instructing her officials to cancel the school's registration. She further mentioned that there are proper rules and regulations regarding fee hikes that all schools must follow. What are your thoughts on this video? Let us know in the comments.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ये साफ कर दिया है कि अब दिल्ली में स्कूल्स फीस बढ़ाने की मनमानी नही चलेगी। जी हां इस संदर्भ में यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार सभी स्कूलों के द्वारा पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को Harass करने को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रही है। बता दें कि एक पब्लिक इंटरेक्शन के दौरान अभिवावकों के एक समूह के द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री को यह कंप्लेन किया गया है कि उनके बच्चों को मॉडल टाउन के Queen Mary School से एक्सपेल्ल कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने स्कूल के फी स्ट्रक्चर के बढ़ने का विरोध किया था। हालांकि इस वार्तालाप का एक वीडियो मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया है जहां इस वीडियो में मुख्यमंत्री अपने अफसरों को आदेश देते नजर आ रही हैं कि वो इस स्कूल का रेजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों के द्वारा फीस को बढ़ाने को लेकर बाकायदा नियम कानून है जिसे सभी स्कूलों को फॉलो करना होगा। वैसे इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
Comments