Actor Manoj Kumar passes away in Mumbai!
- In Reports
- 06:43 PM, Apr 04, 2025
- Myind Staff
Veteran actor Manoj Kumar has passed away at the age of 87 in Mumbai. He was admitted to Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital, where he succumbed to a heart-related ailment. Manoj Kumar was widely known for his patriotic films, such as Purab Aur Paschim, Kranti, and many more. Following his demise, Prime Minister Narendra Modi paid tribute to him by sharing some of his pictures on Twitter.
According to Manoj Kumar's son, the veteran actor had been battling health issues for a long time. His last rites will be performed Saturday morning. Born in 1937, Manoj Kumar made his Bollywood debut in 1957 with the film Fashion. Over the years, he has delivered several superhit films, such as Gumnaam, Shaheed, Upkar and Kranti. Due to his remarkable contribution to patriotic cinema, he was fondly known as "Bharat Kumar".
अभिनेता मनोज कुमार का मुम्बई में हुआ निधन। अभिनेता मनोज कुमार का निधन 87 वर्ष की आयु में मुम्बई में हो गया है। बता दें कि मनोज कुमार मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थे जहां उनकी मृत्यु हृदय संबंधित रोग से हुई है। आपको बता दें कि अभिनेता मनोज कुमार अपने देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे जैसे पूरब और पक्षिम, क्रांति इत्यादि। वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से मनोज कुमार की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है। हालांकि मनोज कुमार के बेटे के अनुसार वो लंबे वक्त से हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे। वहीं मनोज कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल सुबह किया जाएगा। बता दें कि मनोज कुमार का जन्म सन 1937 में हुआ था जबकि उन्होंने सन 1957 में फैशन नामक फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दिया है जैसे गुमनाम, शहीद, उपकार, क्रांति इत्यादि। उनके द्वारा ज़्यादातर देशभक्ति फिल्मों में काम करने के कारण उन्हें भारत कुमार का निकनेम दिया गया था।
Comments